एम.ए.अभ्यासक्रम आता ऑनलाईन!इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नवी दिल्ली यांचा पदवी कार्यक्रम

362

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली

एम.ए. हिन्दी (ऑनलाइन) कार्यक्रम

एम.ए. हिन्दी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है। विगत दो दशकों से सफलतापूर्वक संचालित इस कार्यक्रम के प्रति शिक्षार्थियों का आकर्षण निरंतर बढ़ता जा रहा है। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से संचालित यह कार्यक्रम अब वैश्विक क्षितिज पर अपनी मांग और उपयोगिता का विस्तार कर रहा है। इसलिए अब इग्नू अपने इस कार्यक्रम को ऑनलाइन शिक्षण पटल पर प्रस्तुत कर रहा है। विश्व में हिन्दी भाषा और साहित्य की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर एम.ए. हिन्दी के कार्यक्रम को पहली बार इग्नू ऑनलाइन माध्यम से शिक्षार्थियों को उपलब्ध करा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षार्थियों को हिन्दी भाषा और साहित्य की विस्तृत और ठोस जानकारी उपलब्ध करना है, साथ ही वे साहित्य के आस्वादन और विश्लेषण-मूल्यांकन की अपनी क्षमता का भी विकास कर सकें। यह कार्यक्रम इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध होने के साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय के ‘स्वयं’ पटल पर भी उपलब्ध होगा। यह कार्यक्रम सम्पूर्ण विश्व में अध्ययन और नामांकन हेतु उपलब्ध होगा। यह कार्यक्रम ऑनलाइन शिक्षा के सभी घटकों से युक्त है।

नामांकन से लेकर प्रमाणपत्र प्राप्त करने तक की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध है।

  1. प्रवेश के लिए योग्यता

एम.ए. हिन्दी (ऑनलाइन) कार्यक्रम में वे अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की उपाधि प्राप्त की हो ।

  1. अवधि

एम.ए. हिन्दी (ऑनलाइन) कार्यक्रम को पूरा करने के लिए कम से कम 2 वर्ष और अधिकतम 4 वर्ष की अवधि निर्धारित है।

  1. शुल्क विवरण

पूरे कार्यक्रम के लिए 12000/- रु.6000/- प्रतिवर्ष

  1. शिक्षण माध्यम

एम.ए. हिन्दी (ऑनलाइन) कार्यक्रम केवल हिन्दी माध्यम में उपलब्ध है।

https://iop.ignouonline.ac.in/programme/p2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here